Posted in

50+ Insightful Sad Shayari for Girls in Hindi | उदास लड़की की शायरी

Emotional Shayari in Hindi

दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आए है sad shayari for girls लड़कियां अक्सर साफ दिल की होती है वो जो भी करती है पूरे आत्मविश्वास के साथ करती हैं, वैसे तो लड़कियों को जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं होता लेकिन जिसपर भी वह भरोसा करती है वह रिश्ते अटूटव हो जाते है |

हमारे द्वारा पेश की गई Sad Shayari For girl काफी ज्यादा अलग और महत्वपूर्ण है, आप इन्हे पढ़कर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकतीं है, हमारी शायरी सबसे खास और अनुभवी है. तो चलिए इन्हे एक साथ मिलकर पढ़ते है |

Best Sad Shayari For Girls With Images

दिन तो हसकर गुजार लेती हूँ,
मुलाकात तो खुद से रात में होती है.

Sad Shayari for Girls

 

कभी लगता था बेवजह एक तस्वीर संभाल रक्खी थी मैने,
पर अब वो तस्वीर ही संभालती है मुझे.

ऐसा महबूब जिंदगी बरबाद करता है,
जो ना साथ रहना चाहता हो और ना साथ छोड़ना.

कुछ ठहरेंगे और कुछ चले जायेंगे,
बहुत कम लोग बचेंगे, जो निस्वार्थ रिश्ता निभायेंगे.

रब हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत किसी को बता नही सकते.

उसका बदला अब मैं दुसरो से लेता हु,
जो मुझे चाहे मैं उसको छोड़ देता हू.

कुछ बातो से अनजान रहना ही अच्छा है,
सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है.

मत भागो उनके पीछे,
जिन्हे तुम्हारे आगे और भी लोग नज़र आते है.

बेहतरीन सबर वो है,
जिसमे लोगो से शिकायत नहीं की जाती.

कोई लगाम लगाओ इन आवारा ख्यालों पर,
सनम से तो गए, अब ज़माने से भी जाए क्या.

Sad Shayari For Girl DP in Hindi

जिनपर ज़हर भी असर ना करे,
तन्हाइयां उनको भी मार देती है.

Breakup Shayari for Girls

भीगे कागज़ की तरह कर दिया तूने जिंदगी को,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के.

चीजे ठीक हो जाति है,
वक्त भी बदल जाता है,

लेकिन हम पहले जैसे नहीं होते.

लिखता हु जिसके लिए उसे खबर नहीं,
पढ़ते है वो लोग जो मुझे जानते नही.

मेरी तमन्ना मेरा ऐतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात करती हैं बस प्यार नहीं करती.

जिन्दगी में सब कुछ सही चल रहा है,
सिवाय जिसे मैं चाहतीं हूँ उसे छोड़ कर.

ये अपने से लगने वाले लोग,
काश सच में अपने होते.

ओर फिर खुद को गलत ठहरा कर,
कहानी से निकल आए हम.

अच्छी जिंदगी जीने के लिए,
अच्छा हमसफर होना जरूरी है.

Very Painful Sad Shayari For Girls in Hindi

बेनूर कर गया है तू मुझे,
तेरे छल ने मेरी रूह तक को दागदार कर दिया है.

Heart Touching Shayari

तुम्हारे बाद खोने को कुछ नहीं बचा,
तुम मेरी जिंदगी का आखिरी नुकसान जो थे.

यूँ तो हर तरफ से बरसे थे हमपर,
पर तेरे हाथ के पत्थर संभाल कर रखें है.

मतलब की दुनियां है, इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाइयों के काबिल नहीं थी.

बाद में सब कहते तो हैं हमसे कह सकते थे,
और जब कहना चाहो तो कोई सुनता नही.

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ेगा.

वक्त की मार से गुजर रहे हो,
डरो नहीं आप निखर रहे हो.

जब उसने मुझे नज़र अंदाज किया तो,
मैने जाना अपनी हद में रहना कितना बेहतर होता है.

बस जवानी का सौदा हुआ है शहर से मेरा,
शहर ने कहा है बूढ़े होकर गांव लौट जाना.

तेरा इंतजार है पर अब तू आना मत,
क्योंकि अब मेरे में हिम्मत नही है के तू वक्त गुजारने आए और मैं उसे प्यार समझ लू.

Breakup Sad Shayari For Girls in Hindi

वक्त बुरा था, मुझे लगा हौसला बढ़ाओगे,
पर तुमने तो फासले बढ़ा लिए.

Heart Touching Shayari

जो तकलीफ में मुस्कुरा सकता है,
सोचो वो क्या कुछ छुपा सकता है.

मैं जानती हूँ के एक दौर वो भी आयेगा,
मैं लड़की अच्छी नहीं हूं, तुम्हे हर कोई समझाएगा.

किसी का कुछ नहीं लिया मैने,
अपना सब कुछ गवा दिया मैंने.

उसने थोड़ी सी रौशनी मांगी,
अपना घर तक जला दिया मैंने.

अब रहने दे तसल्लियां तेरी, मुझे सब्र का मशवरा ना दे,
तेरे पैरो की पायल नही, मेरा दिल टूटा है.

रात की खामोशी साबित करती है,
सौर तुम्हारे अंदर है बाहर नही.

समाप्ति:

दोस्तों, उम्मीद है कि हमारी Sad Shayari For Girls ने आपके जज़्बातों को सही तरीके से बयां किया होगा। लड़कियों की भावनाएं गहरी होती हैं, और जब वे किसी से जुड़ती हैं, तो उनका रिश्ता बेहद मजबूत होता है। यही वजह है कि दर्द भी उन्हें उतना ही गहराई से महसूस होता है।

अगर हमारी शायरी ने आपके दिल को छुआ हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। जीवन में दर्द और तकलीफें आती-जाती रहती हैं, लेकिन खुद को मजबूत बनाए रखना सबसे ज़रूरी है। हमेशा याद रखें, हर अंधेरी रात के बाद एक नया सवेरा आता है। 💖✨

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index